Realme x7

 



• 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस

      f/2.3 अपरचर के साथ fov 119°



• 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा

     f/2.4 अपरचर के साथ

     4 सेंटीमीटर फोकल डिस्टेंस




• 16 मेगापिक्सल एआई सेल्फी कैमरा

       सोनी आईएमएक्स 471 सेंसर 

       f/2.5 अपरचर के साथ



फोटोग्राफी फीचर:- इस स्मार्टफोन में 64MP मोड, सुपर नाइटस्केप, पैनोरामिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, अल्ट्रा वाइड मोड, अल्ट्रा मैक्रो, एआई ब्यूटी, फिल्टर, स्लो मोशन, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल, क्रोमा बूस्ट इत्यादि

फीचर मिलते है



वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर :- इस स्मार्टफोन 4k में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ फूूल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्डिंग मैक्रो वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। और इसके सेल्फी कैमरा के साथ भी 1080p/30fps में फूल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।


बैटरी और चार्जिंग:- रियलमी x7 5G में 4310mAh की बड़ी बैटरी मिलती हैं यह स्मार्टफोन 50 वाट का सुपर डॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है लेकिन इस स्मार्टफोन केे साथ 65 वाट के चााार्जर के साथ मिलता है जो टाइप सी (type C) केबल के साथ आता है यह चार्जर इस स्मार्टफोन को काफी जल्दी चार्ज कर देता है इसकी पुरी बेट्ररी को चार्ज करने में मात्रा 47 मिनट का वक्त लगता हैै और 18 मिनट में 50%चार्ज हो जाता है रियलमीx7 5जी(Realme x7 5G) 

को एक बार चार्ज करने पर बिना कुछ किए 1 महीने तक चल सकता है और लगातार इस्तेमाल करने एक से लेकर डेढ़ दिन या दो दिन तक बैटरी बैकअप आराम से दे सकता है इसका 5% चार्ज बिना इस्तेमाल किए 25 घंटे तक चल सकता है।



रैम और स्टोरेज :- रियलमी x7 5जी (Realme x7 5G)

स्मार्टफोन में दो वेरिएंट में रैम और 1 वेरिएंट में स्टोरेज मिलता है 6GB और 8GB रैम वेरिएंट के साथ 128 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलता है इसमें एलपीडीडीआर (LPDDR 4X) का रैम मिलता है और स्टोरेज यूएफएस 2.1 (UFS2.1) का मिलता है



• 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज (4GB/128GB) 

     19999/- रुपए कीमत रखी गई है।



• 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज (6GB/128GB)

      21999/- रुपए कीमत रखी गई है।





प्रोसेसर:-रियलमी x7 5जी (Realme x7 5G) स्मार्टफोन में मीडिया टेक का डिमेंसिटी 800U (Dimensity 800U)

5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ये नया प्रोसेसर है जो 7nm पर बना है इस लिए यह काफी दमदार प्रोसेसर है इस लिए यह प्रोसेसर इस स्मार्टफोन को इस प्राइस पर काफी खास बनाता है। इसका अंंटूटू बेंचमार्क लगभग 3 लाख 40 हजार के आस पास आता है।इसका सीपीयू स्पीड 2.4ghz पर मिलता है और जी पी यू माली जी 57


MEDIATEK DIMENSITY 800U 5G PROCESSOR


CPU- OCTA-CORE 7 NM 2.4GHZ

GPU- MALI G57



नेटवर्क और कनेक्टिविटी:- इसमें। एक साथ दो नैनो सिम डालने है स्लॉट मिलता है इसमें दो सिम कार्ड डाल सकते हैं यह डुअल 5G सपोर्ट करता है यानी इसमें दो 5G सिम कार्ड को एक साथ इस्तेमाल कर सकते है और इसमें जरुरत पड़ने पर इसका स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड डालके नहीं बढ़ाया जा सकता है क्योंकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड डालने का स्लॉट नहीं दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ 5.1 और वाईफाई भी का सपोर्ट भी मिलता है साथ ही में इसमें वाईफाई कॉलिंग की भी सुविधाा मिलती हैं।



सिक्योरिटी:- इन डिस्पले फिंगरप्रिंट ऑनलक और फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है साथ में सिक्योरिटी पेच अपडेट भी मिलता रहेगा



ऑपरेटिंग सिस्टम:- यह स्मार्टफोन रियलमी यूआई 1.0 और एंड्रॉयड 10 के साथ आता है और इसमें एंड्रॉयड 11 और रियलमी यूआई 2.0 का अपडेट जल्द ही देखने को मिल सकता है।



बटन और पोर्ट्स- इसमें वॉल्यूम कम ज्यादा करने का बटन और एक स्पीकर माइक और इसमें टाइप सी का चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। लेकिन इसमें 3.5 एम एम का हेडफोन जैक नहीं मिलता है।







                           -:-पैकेजिंग-:-

 रियलमी x7 5G (Realme x7 5G)65वाट अल्ट्रा डॉट चार्जर/टाइप सी केबल/ प्रोटेक्टिव मोबाइल कवर/सिम इजेक्टर टूल/यूजर गाइड/वारंटी कार्ड

Post a Comment

Previous Post Next Post